आरक्षक ने की आत्महत्या, टकरागुड़ा जंगल में मिला शव
जगदलपुर: बस्तर जिले के बड़ाजी थाने में पदस्थ आरक्षक नवलेश कश्यप (25) ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। उसका शव टकरागुड़ा के जंगल में पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक पहले डीआरजी में पदस्थ था, लेकिन बाद में बड़ाजी थाने में उसकी तैनाती कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
परिजनों और दोस्तों को भी घटना की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।