स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में 10 लाख के गबन के आरोप में पूर्व शाखा प्रबंधक और दो क्रेडिट असिस्टेंट गिरफ्तार…..

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में 10 लाख के गबन के आरोप में पूर्व शाखा प्रबंधक और दो क्रेडिट असिस्टेंट गिरफ्तार…..
भिलाई के वैशाली नगर पुलिस ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी में गबन के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों में पूर्व शाखा प्रबंधक गीता राम साहू और दो पूर्व क्रेडिट असिस्टेंट बृजलाल साहू व अविनाश यादव शामिल हैं। इन पर कंपनी को कुल 10 लाख 23 हजार 404 रुपये का चूना लगाने का आरोप है।
आरोपितों ने काम छोड़ने से पहले ऋण लेने वालों से वसूली की राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं किया। कंपनी के फाइनेंशियल ऑडिट के दौरान यह गबन सामने आया। शिकायतकर्ता और कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार कैवर्त ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपित गीता राम साहू बलौदा बाजार के कोईदा, बृजलाल साहू महासमुंद के पिथौरा और अविनाश यादव सरायपाली के नवापानी के निवासी हैं। वहीं, एक अन्य आरोपित रितेश बंजारे की तलाश जारी है।
पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच में पता चला कि आरोपितों ने ऋण वसूली के दौरान बड़ी रकम गबन की और कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया।