ग्राम रामभांठा से चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस टीम ने जंगल से किया बरामद…..

ग्राम रामभांठा से चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस टीम ने जंगल से किया बरामद
दिनांक 26/12/2024 को प्रार्थी जगन्नाथ साहू ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम साराडीह से उसका महिंद्रा ट्रैक्टर (क्रमांक सीजी 11 बीके 6173) अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 458/24 धारा 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुमित गुप्ता के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तत्परता से कार्रवाई करते हुए टीम ने चोरी गए ट्रैक्टर की खोजबीन शुरू की और दिनांक 28/12/2024 को थाना सारंगढ़ क्षेत्र के भादो जंगल से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, उप निरीक्षक सीएम मालाकार, प्रधान आरक्षक राजेंद्र वारेन, रमेश चंद्रा, आरक्षक राजेष्ट धिरहे और महेश मधुकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से चोरी का ट्रैक्टर सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।