सब्जी बेचने के विवाद में प्राणघातक हमला, सोनाखान पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

सब्जी बेचने के विवाद में प्राणघातक हमला, सोनाखान पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्ता
सोनाखान पुलिस चौकी क्षेत्र में सब्जी बेचने के विवाद में एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि ग्राम कौहाकुडा में सब्जी बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान दो व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी ओमप्रकाश पैकरा के पिता रामकुमार पैकरा पर चाकू से हमला कर प्राणघातक चोट पहुंचाई।
घटना के संबंध में प्रार्थी ने दिनांक 28 दिसंबर 2024 को चौकी सोनाखान थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 605/2024 के तहत धारा 109, 296, 351(3), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
सोनाखान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आज, दिनांक 29 दिसंबर 2024 को विधिवत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. शिव शंकर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कौहाकुडा
2. हेमंत कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम कौहाकुडा
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।