मतदान के दौरान सूना घर देख युवक ने पड़ोसी के घर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी….
कोरबा जिले में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसने यह आत्मघाती कदम उठाया, तब घर पर कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि पूरा परिवार मतदान करने गया हुआ था।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है, जहां 46 वर्षीय जयसिंह सांवरा ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि जब मतदान के बाद परिवार के सदस्य वापस लौटे, तो उन्होंने जयसिंह को पड़ोसी के घर में फंदे से लटका पाया।
परिजनों का कहना है कि हम सब लोग मतदान करने गए थे। जब मैं वापस लौटा, तो पता चला कि मौसा जी ने फांसी लगा ली। हमने उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक, जयसिंह अक्सर शराब के नशे में लोगों से विवाद करते थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ भी थे। उनका इलाज भी चल रहा था।
फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।