Breaking News किसान से 4 हजार की रिश्वत लेकर धान खरीदी का वीडियो वायरल, जांच में शिकायत सही पाई गई..
Breaking News किसान से 4 हजार की रिश्वत लेकर धान खरीदी का वीडियो वायरल, जांच में शिकायत सही पाई गई…
बिलासपुर। गतौरा में एक किसान से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेकर धान खरीदी करने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो खुद किसान ने बनाया और इसकी शिकायत की। शिकायत मिलते ही उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय ने कार्रवाई करते हुए केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
तहसीलदार मस्तूरी द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार, बारदाना प्रभारी ने धान की गुणवत्ता खराब बताते हुए रसीद काटने के लिए 4000 रुपये की मांग की थी। किसान ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया था। वीडियो में दिखाए गए व्यक्तियों की पुष्टि खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से की गई।
उपायुक्त ने नोटिस जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों में स्पष्टिकरण देने के लिए कहा है।