छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज:- महिला पुरुष सहित इतने लाख रुपए के इनामी माओवादी गिरफ्तार,छुटवाई कैम्प में किया था हमला
ब्रेकिंग न्यूज:- महिला पुरुष सहित इतने लाख रुपए के इनामी माओवादी गिरफ्तार,छुटवाई कैम्प में किया था हमला
बीजापुर जिले में 02 लाख का ईनामी माओवादी मिलिट्री प्लाटून सदस्य एवं 01 लाख की ईनामी महिला माओवादी KAMS अध्यक्षा सहित 07 माओवादी गिरफ्तार , 12 मई को तर्रेम थाना के छुटवाई कैम्प पर हमला करने की घटना में शामिल थे, पकड़े गये माओवादी इलाके में रोड काटने, आईईडी लगाने एवं बैनर पाम्पलेट लगाने की घटना में थे सक्रिय , एरिया डॉमिनेशन के दौरान छुटवाई नदी किनारे से पकड़े गये 07 माओवादी, थाना तर्रेम, STF, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ 153 की संयुक्त कार्यवाही।