Breaking News जांजगीर पुलिस ने 02 आरोपीयों की गिरफ्तार किया क्या है वजह पढ़े पूरी खबर सिर्फ cg voice News पर….

Breaking News जांजगीर पीयूष ने 02 आरोपीयों की गिरफ्तार किया क्या है वजह पढ़े पूरी खबर सिर्फ cg voice News पर…
जांजगीर-चांपा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि में अश्लील गाली-गलौच और घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक 04.01.25 की रात करीब 11 बजे की है, जब प्रार्थी समीर डहरिया निवासी केरा रोड, जांजगीर ने आरोपियों निखिल डहरिया और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी
शिकायत के अनुसार, आरोपी प्रार्थी के घर के सामने गाली-गलौच कर रहे थे। जब प्रार्थी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए प्रार्थी घर के अंदर गया, लेकिन आरोपी घर में घुसकर फिर से मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही, घर में रखे मोटरसाइकिल को भी ईंट-पत्थर से तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी निखिल डहरिया और हिमांशु उर्फ मोनू डहरिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राजेंद्र कुमार क्षत्रिय और थाना जांजगीर के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।