Breaking News – जांजगीर चांपा नहर में मिला किसान का शव:- खेतो में पानी देने निकला था घर से,पानी में डूबने से मौत की आशंका…

जांजगीर चांपा नगर में मिला किसान का शव:- खेतो में पानी देने निकला था घर से,पानी में डूबने से मौत की आशंका..
जांजगीर चांपा जिले के बोरदा फाल नहर के अंदर बहता हुआ युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान जय कुमार गोड 38 साल निवासी रहौद के रूप में हुई है। शिवरीनारायण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नहर में फिसल कर गिरने से पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई है।
शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह करीबन 9 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम बोरदा नहर फाल के पास एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान जय कुमार गोड के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टि में नहर में पैर फिसलकर गिरने से पानी में डूबने से मौत हुई होगी। वही सिर पर चोट लगने के निशान है,पेट से पानी निकल हुआ है जिसे परीक्षण के लिए लैब भेज जा रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका अभी जाहिर नहीं की है।फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार जय कुमार गोड 25 जनवरी की शाम 6 बजे नहर से आ रही पानी को खेतो में छोड़ने जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। जिसके बाद से देर रात तक घर वापस नहीं आने पर आस पास और खेतों के तरफ खोज बीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका। 26 जनवरी को भी तलाश की गई कुछ पता नहीं चल सका था।