छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
Breaking News – जांजगीर-चांपा:- वार्ड 18 से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राठौर ने नामांकन भरा, प्रतिद्वंदी सता राठौर के नामांकन पर जताई आपत्ति….

Breaking News – जांजगीर-चांपा:- वार्ड 18 से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राठौर ने नामांकन भरा, प्रतिद्वंदी सता राठौर के नामांकन पर जताई आपत्ति
जांजगीर-चांपा के वार्ड 18 से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश राठौर ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सता राठौर के नामांकन पर गंभीर आपत्ति जताई। दिनेश राठौर का आरोप है कि सता राठौर का नाम दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज है।
दिनेश राठौर ने बताया कि सता राठौर का नाम ग्राम पंचायत धाराशिव और जांजगीर के वार्ड 18 की वोटर लिस्ट दोनों में शामिल है, जो चुनाव नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने प्रशासन से सता राठौर का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
- अगर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करता, तो दिनेश राठौर ने इसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही है। मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
oplus_3145762