छत्तीसगढ़
Breaking News:- निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली….

Breaking News:- निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में तैनात कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली….
धमतरी में निर्वाचन कार्य में तैनात एक आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक कांस्टेबल का नाम सालिक राम पात्रे बताया जा रहा है, जो मूल रूप से कवर्धा के पंडरिया इलाके का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, आरक्षक बीते 19 जनवरी से निर्वाचन कार्य के तहत ईवीएम स्ट्रांग रूम की ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान उसने स्ट्रांग रूम के अंदर ही खुद को गोली मार ली।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नम्रता गांधी, डीएसपी मीना साहू और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।