Breaking News अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर, निगम ने भूमाफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई….
छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमित प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। भूमाफियाओं द्वारा 2 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से सड़कें बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद निगम ने यह कार्रवाई की।
शहर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। भोले-भाले किसानों से सस्ती दरों पर कृषि भूमि खरीदकर बिना अनुमति प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा था। गोकुलपुर में शीतला माता मंदिर के सामने भी इसी तरह की अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जहां 15 फीट चौड़ी तीन सड़कें और 20 फीट का एक मुख्य रास्ता बनाया जा चुका था।
अवैध प्लाटिंग को लेकर हमें शिकायत मिली थी। जांच के बाद उचित दस्तावेज न मिलने पर हमने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाया और सड़क को ध्वस्त कर दिया।
निगम प्रशासन ने इन्द्रेश कुमार और जगदीश नामक व्यक्तियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन वैध दस्तावेज न देने के कारण नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
यहां पर भूमाफिया अवैध प्लाटिंग कर रहे थे, जिससे आम लोगों को दिक्कत हो रही थी। प्रशासन की यह कार्रवाई सही है।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संपत्ति की खरीद से पहले उसके वैध दस्तावेज जरूर जांच लें।