Breaking News वाहन चेकिंग में 34 किलो चांदी के पायल किए जप्त…..
खैरागढ़ से बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 34 किलो चांदी के पायल जप्त किए हैं।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ पुलिस चुनाव प्रक्रिया के दौरान वाहनों की सख्त चेकिंग कर रही है। इसी दौरान एक कार को रोका गया और जब उसकी डिक्की की जांच की गई, तो उसमें बैग में भरे चांदी के पायल मिले। इनका कुल वजन 34 किलो बताया जा रहा है और कीमत 34 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर मिले हैं। वाहन चालक से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया। फिलहाल हमने चांदी जप्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई जा रही थी और इसका असली मालिक कौन है। क्या यह अवैध रूप से ले जाई जा रही थी या इसके पीछे कोई बड़ा मामला है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।