जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्विरोध निर्वाचित होकर रचा इतिहास
विकास न्यूज। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 पंतोरा बक्सरा हेड्सपुर तीनों ग्राम पंचायतों से निर्विरोध निर्वाचित होकर श्री मति शारदा सनत देवांगन ने रचा इतिहास आज तक के इतिहास में जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 में किसी भी प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत प्राप्त नहीं की थी लेकिन इस जीत से क्षेत्र की जनता में उत्साह है और क्षेत्र की जनता का बहुत बड़ा उम्मीद और योगदान है यही कारण है कि इस क्षेत्र से शारदा सनत देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए है
माता पिता भाई रह चुके हैं जनप्रतिनिधि
सनत देवांगन के पिता ने सरपंच रहकर राजनीति में रखा था कदम तीन बार चुने गए विधायक माता भी रही है जनपद सदस्य और बड़े भाई रह चुके हैं जनपद सदस्य अब छोटी बहु शारदा सनत देवांगन को निर्विरोध चुना गया है शुक्रवार को जनपद सीईओ रोहित नायक द्वारा निर्विरोध निर्वाचन का घोषणा सह प्रमाण पत्र दिया गया जीत के बाद अधिकारियों का मुंह मीठा कराया गया और कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने प्रमाण पत्र मिलते ही आतिशबाजी करना शुरू कर दिया और शारदा सनत जिंदाबाद के नारे लगे और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस
स्वागत अवसर पर पिता छतराम देवांगन माता रत्नी देवी देवांगन श्यामलाल कुंभकार धीरज कुमार परमेश्वर यादव राधेश्याम धनेंद्र देवांगन ब्यास देवांगन भारतलाल केवट बाबा संतोष कर्ष के साथ कार्यकर्तागढ़ मौजूद रहे