Big News दिनदहाड़े महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, एक गिरफ्तार इस वजह से हुई होगी हत्या……
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह में 24 फरवरी को दो अज्ञात युवक पहुंचे और जागेश्वर पटेल का पता पूछने लगे। घर पर मौजूद उनकी पत्नी कुंती बाई पटेल से बातचीत के दौरान युवकों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला। पुलिस ने घटनास्थल से एक नीले रंग की टीवीएस जूपिटर स्कूटी और सफेद रंग की चप्पल बरामद की है।
हमने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हत्या की यह वारदात पिछले महीने हुए एक विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें कुछ अज्ञात युवकों ने गांव की एक युवती को टक्कर मार दी थी और इसी विवाद को सुलझाने के दौरान जागेश्वर पटेल का नाम सामने आया था। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।