CG VOICE NEWS बड़ी खबर:-12वीं की छात्रा ने कीटनाशक सेवन कर दी जान परिजनों ने इस बात को लेकर किया था इंकार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने नाबालिग होने और पढ़ाई पूरी करने की बात कहकर मना कर दिया। इससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के रीवा गांव में रहने वाली 17 वर्षीय सुमन कंवर 12वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, सुमन का किसी युवक से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन नाबालिग होने की वजह से परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने सुमन को उस युवक से बात करने से भी रोक दिया और मोबाइल भी दूर कर दिया। इस बात से वह काफी परेशान रहने लगी थी।
सोमवार दोपहर जब घर के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे और मां पड़ोस में थी, तभी सुमन ने खेत में छिड़काव करने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब परिजन घर पहुंचे तो उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुमन किसी लड़के से फोन पर बात करती थी, जब हमें इस बारे में पता चला तो हमने उसकी बातचीत बंद करवा दी। हमने शादी से भी मना कर दिया क्योंकि वह नाबालिग थी। हमें लगा कि यह सही फैसला है, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रही।
परिजनों से पूछताछ के बाद भी आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल मर्ग जांच जारी है, जिसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।इस घटना के बाद परिवार सदमे में है, मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।