10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा शिक्षा विभाग की एक और नया कारनामा, पढ़िए पूरी खबर खास आपके लिए CG VOICE न्यूज पर….

जांजगीर चांपा शिक्षा विभाग की एक और नया कारनामा, पढ़िए पूरी खबर खास आपके लिए CG VOICE न्यूज पर….

जांजगीर चांपा में इन दिनों एक- एक विभाग अपने अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है। वही शिक्षा विभाग इसमें भी पीछे नहीं रहा है। इस लिए कह रहे है कि चांपा में एक रेंबो पब्लिक स्कूल के संचालक को एक ही मान्यता में 3 स्कूल नियम विरुद्ध संचालन कर रहा है। कलेक्टर से शिकायत की गई है,वही शिकायत कर्ता का आरोप है कि शिक्षा विभाग जांजगीर में पदस्थ खण्ड प्रभारी लेखापाल मान्यता के जानकारी से हो रही है।

दरअसल बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंतर्गत रेम्बो पब्लिक स्कूल चांपा की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर से मान्य प्राप्त स्कूल है। जिसका यु डाईस कोड क्रमांक 022060400273 है। जोकि स्कूल का संचालक ने चांपा के तहसील चौक बसंतपुर और हनुमान धारा रोड स्थित तीनो जगह पर एक ही नाम रेम्बो पब्लिक स्कूल से चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मान्यता खंड से प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल एक ही मान्यता तहसील चौक चंपा स्थित रैंबो पब्लिक स्कूल का मान्यता लिया गया है। बाकी बसंतपुर स्थिति एवं हनुमान धारा स्थित स्कूल का संचालन उक्त संचालक द्वारा शिक्षा विभाग के मापदंडों को दरकिनार करते हुए अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर को लिखित शिकायत के बाद स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग की है

Show More

Related Articles

Back to top button