नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी सारंगढ से किया गिरफ्तार घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर…
रायगढ़: 12 जून 2024 को थाना घरघोड़ा में नाबालिक बालिका उसके परिजनों के साथ आकर अजय (परिवर्तित नाम) निवासी खरसिया के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। बालिका के लिखित आवेदन के अनुसार, जनवरी 2024 में अजय गांव में सड़क बनाने के मजदूरी के काम पर आया था, जिससे उनका जन-परिचय हुआ और अजय उससे मोबाइल पर बात करता था। अजय ने 1 मार्च 2024 को स्कूल से घर वापस लौटते समय उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। बालिका के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 184/2024, धारा 376(2)(n) IPC और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अजय को हिरासत में लिया गया।
बालिका के महिला पुलिस अधिकारी और न्यायालयीन साक्ष्यों के बाद उसने बताया कि उसने अजय से केवल मोबाइल बातचीत की थी और उसे कभी मिला नहीं था। उसने परिवारवालों के डर से उसके नाम पर FIR दर्ज करवाई। बालिका के बयान के अनुसार, घटना 1 मार्च 2024 को हुई थी, जिसकी जाँच में उसके मोबाइल डिटेल्स भी जांची गई और यह बालिका के बयान से भिन्न था।
उपजिला मगिस्ट्रेट घरघोड़ा के सामने बालिका ने अजय की पहचान की। आरोपी राजेश पाल सुंदर लाल पाल उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम पोड़ीदलहा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा हा.मु. किराये का मकान ग्राम चिराईपाली किरोडीमल थाना कोतरारोड जिला रायगढ से मोबाइल की जप्ती कर आरोपी को दुष्कर्म के अपराध में घरघोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धर्मजयगढ़ तिवारी के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराध में संवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित तिवारी, उप निरीक्षक मानकुंवर, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, आरक्षक राजेश राठौर और किशोर राठौर की अहम भूमिका रही।