जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा में स्टेट बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, मंत्रालय तक बताई आरोपी ने अपनी पहुंच

जांजगीर चांपा जिले में स्टेट बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रु की ठगी के मामले में आरोपी कांशी दास महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लोन दिलाने के नाम पर कई लोगो से 25 25 हजार रू लिया था। मंत्रालय तक पहुंच का दिया था हवाला ,बलौदा थाना क्षेत्र का है मामला

दरअसल, बगडबरी गांव की रहने वाली शांति बाई यादव ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की,2 वर्ष पूर्व कांशी दास महंत ने उसे लोन दिलाने के नाम के एवज में 25 हजार रू लिया था। कांशी दास महंत ने बताया था उसकी पहुंच रायपुर के मंत्रालय तक है वही स्टेट बैंक के अधिकारी से भी है कई लोगो को लोन दिलाने की बात कही और 3 लाख रु लोन निकलेगा जिसमे से केवल 1.50 लाख रु ही चुकाने पड़ेंगे। शासन के द्वारा छूट दी जा रही है।

READ MORE-  SDM जोयित मौर्य के बारे में सुना होगा,ऐसा ही मामला जांजगीर चांपा जिले में भी सामने आया है,पति अपनी पत्नी के बेवफाई को लेकर कलेक्टर, एसपी से शिकायत दर्ज कराई है.. पढ़िए पूरी खबर...

शांति बाई यादव ने बताया की कई माह बीत जाने के बाद जब लोन नहीं मिला तो दिए गए 25 हजार रू को वापस मांगने पर आज दूंगा बाद में देता हु पैसा कहते हुए घूमने लगा ।

बलौदा थाने में पुलिस ने आरोपी पर 420 के तहत मामला किया दर्ज..

बलौदा थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया की शांति बाई यादव के रिपोर्ट पर काशी दास महंत निवासी डोंगीपेंड्री के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसके बाद आरोपी 2 माह से फरार चल रहा था। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी कांशी दास महंत जोकि बेलगहना थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है। जहा से आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लोगो से पैसे लेकर लोन दिलाने की ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध 420 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने की डिमांड पर जेल गिरफ्तार करने की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जहा से खोखरा जिला जेल दाखिल किया गया।

READ MORE-  सरकार को हो रही राजस्व का नुकसान,खनिज अधिकारी भर रहे अपनी जेब,कार्यवाही केवल खाना पूर्ति

Related Articles

Back to top button