जांजगीर-चांपा
हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पकड़े गए,क्या थी हत्या करने की वजह, पढ़े पूरी खबर..
जांजगीर चांपा जिले में आपसी रंजिश और पुराने विवाद पर लाठी, बेल्ट से जानलेवा हमला करने वाले बलवा के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। वहीं एक नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है। अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक शुक्ला 28 जुलाई 2023 को अपनी बेटी के दाखिला के संबंध में उम्र पता करने के लिए अकलतरा गया था।
उसी समय आरोपी रजनीकांत पाठक, रविकांत पाठक, प्रशांत पाठक और उसके अन्य साथियों के साथ एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट एवं डंडा से मारपीट कर दी। पुलिस ने पहले 294, 506, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था। आहत अशोक शुक्ला को गंभीर चोट लगी थी विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 147,148, 307 जोड़ी गई।