Press "Enter" to skip to content

जांजगीर चांपा में पेड़ पर युवक लटका हुआ मिला शव, हत्या की आशंका शरीर में मिला चोट के निशान

जांजगीर चांपा जिले के कोटन खार में पेड़ पर फसी में लटकता हुआ युवक का शव मिला है। युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है घटना

मिली जानकारी अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की कोटन खार में एक युवक का नीम के पेड़ में फांसी से लटका हुआ है युवक ने आत्महत्या की है,सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची हुई थी। मृतक युवक की पहचान अमृत दास महंत उम्र 20 साल निवासी इंदिरा नगर के रूप में की गई। शव को पेड़ से नीचे उतरा गया। पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक के पास से किसी प्रकार का सुसाइट नोट नहीं मिला है।

READ MORE-  15 घंटे बाद मिला शव,नहाने के लिए गया हुआ था मृतक, दूसरे राज्य का रहने वाला था मृतक

सिटी कोतवाली प्रभारी अशोक वैषणव ने बताया की युवक के सिर पर चोट के निशान मिले है। आस पास शराब के बोतल के टुकड़े मिले है। युवक की पहले हत्या की गई होगी जिसके बाद शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया होगा। युवक की हत्या की आशंका है ।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »