स्कूल बस ड्राइवर पर ऑपरेशन ब्लेड से हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तार…

स्कूल बस ड्राइवर पर ऑपरेशन ब्लेड से हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तार…
जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस ड्राइवर पर ऑपरेशन ब्लेड से हमला करने के आरोपी आयुष देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 10 जनवरी 2025 की है, जब ज्ञान भारती स्कूल के बस ड्राइवर ओमप्रकाश कश्यप पर आरोपी ने शराब के लिए पैसे न देने पर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी आयुष देवांगन ने पहले भी ड्राइवर से पैसे मांगे थे, लेकिन ड्राइवर ने मना कर दिया। घटना के दिन आयुष ने स्कूल बस के पास आकर ड्राइवर से गाली-गलौज की और फिर गुस्से में ऑपरेशन ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे ड्राइवर के हाथ में चोट आई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, प्र.आर. राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, और आरक्षक नितिश विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। मामले की जांच जारी है।