
प्रेम जाल में फंसकर नाबालिक छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म :- आरोपी को रायपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नाबालिक छात्रा का पहले अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने रायपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है वही नाबालिक छात्रा को आरोपी के कब्जे से बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार,,परिजनों ने मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की,उसकी नाबालिक पुत्री जोकि 12 वी की छात्रा है स्कूल जाने की बात कहते हुए घर से सायकल लेकर निकली थी जिसके बाद शाम तक घर वापस नहीं पहुंची। जिसके बाद खोज बीन की मगर कुछ पता नहीं चला सका।
जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई। सूचना मिली कि छात्रा रायपुर में किसी युवक के कब्जे होने पर पुलिस टीम रायपुर पहुंची और घेरा बंदी कर युवक घनश्याम केवट निवासी मुलमुला जिला जांजगीर चांपा का रहने वाल गया जिसे पकड़ा गया और नाबालिक छात्रा को बरामद किया गया।
आरोपी युवक रायपुर में एक निजी कंपनी का वाहन चलने का काम करता है वह कोरबा समान छोड़ने आता था। इस दौरान दोनों की जान पहचान हुई है। फोन नंबर लेकर अपने प्रेम जाल में फंसकर अपने साथ रायपुर ले गया और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दिया।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने कहा कि परिजनों के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी घनश्याम केवट को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।