छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा जिला हथकरघा कार्यालय में एसीबी का छापा,वरिष्ठ निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगा 1.75 लाख रुपए….।

जिला हथकरघा कार्यालय में एसीबी का छापा, 50 हजार रुपए वरिष्ठ निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा।
जांजगीर चांपा /जला हथकरघा कार्यालय में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक संचालक हथकरघा विभाग से स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने महेंद्र देवांगन, पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट भेजने के बदले 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। वरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्णा चौहान को एसीबी ने 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रकम 3 बुनकर सहकारी समितियों की रिपोर्ट भेजने के एवज में ली जा रही थी।एसीबी की इस कार्रवाई से प्रशासन और विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।