स्टीव स्मिथ की उंगली गेंद के नीचे थी… कोहली के आउट नहीं देने पर बवाल, गावस्कर-पठान से सहमत नहीं माइकल वॉन
नई दिल्ली. विराट कोहली सिडनी टेस्ट मैच में गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली के आउट ना दिए जाने पर बवाल हो गया. विराट कोहली आउट थे या नॉटआउट, इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर्स में अपास में असहमति दिखी.भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने जहां अंपायर के फैसले को सही बताया वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर अंपायर के फैसले से नाराज दिखे.विराट कोहली का सिडनी में रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस टेस्ट मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. कोहली के आउट होने पर जब रिव्यू लिया गया, उस समय रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित स्टेडियम में लगे बड़े जॉइंट सक्रीन पर टकटकी लगाए देख रहे थे.
सिडनी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत ने 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए. भारतीय पारी के 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली (Virat Kohli) का कैच लपका.इस कैच को टीवी अंपायर ने नकार दिया. रिव्यू करने के बाद अंपायर को लगा कि गेंद स्मिथ के हाथ में जाने से पहले जमीन को टच कर गई थी. अंपायर के नॉटआउट का फैसला सुनाते ही हंगामा मच गया.किसी ने इसे सही तो किसी ने गलत फैसला बताया. सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने कहा कि अंपायर का फैसला सही है और विराट कोहली वाकई में नॉटआउट हैं. वही माइकल वॉन और जस्टिन लैंगर का कहना है कि विराट कोहली आउट हैं.क्योंकि गेंद सीधा स्मिथ के हाथ में पहुंची थी. हालांकि लंच के बाद विराट कोहली 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.