गांधी चौक में सीमेंट से भरी ट्रक ने सायकल सवार को रौंदा….गंभीर रूप से घायल 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
बिलासपुर – रविवार गांधी चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहा सीमेंट से भरी ट्रक के ठोकर से साइकल सवार 52 वर्षीय व्यक्ति कि मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देवरीखुर्द निवासी ऋषि गुज्जर रोज कि तरह अपने घर से साइकल में सवार गोलबाजार स्थित एक निजी होम्योपैथिक क्लीनिक जाने घर से निकला था। जहा करीब 11 बजे वह गांधी चौक पहुंचा था। उसी बीच ट्रक क्रमांक सीजी 10 ए एल 9807 ने पीछे से रौंदते हुए निकल गया। जिससे ऋषि गुज्जर का कमर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे वहा मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल 112 को सूचना दी। जिन्होंने तत्काल ही ऋषि गुज्जर को गंभीर अवस्था में सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके डेड बॉडी को सिम्स शव गृह में रखा गया है। वही सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वही घटना के बाद से फरार ट्रक के ड्राइवर कि तलाश की जा रही है।