जांजगीर-चांपा। नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने अपने अध्यक्ष निधि से 10 लाख रूपए की लागत से रहसबेड़ा पर छतदार चबूतरा निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की गयी जिसके भूमि पूजन स्थानीय नागरिकों व मोहल्ले वासियो के मध्य रहसबेड़ा पर किया गया।
इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा विद्यायक व्यास नारायण कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश पैगवार, सभापति रामबिलास राठौर, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद प्रतिनिधि जीवन कहरा, वार्ड क्रमांक 24 पार्षद प्रतिनिधि संतोष गढ़ेवाल, हरदेव टंडन, चंद्रशेखर कश्यप, अरमान खान, अनिल सूर्यवंशी, सुरेश लदेर, सनत पैगवार सूर्यवंशी, अध्यक्ष संजय गढवाल, महेश पैगवार, धनी राम, अनिल चौरसिया, भोला लदेर, जवाहर लदेर, दिनेश महत सैकडो के संख्या मे समाज लोग उपस्थित थे।