पत्नी की हत्या कर शव जलाया क्या था कारण पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर शव को जला दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमरई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कमरई निवासी 65 वर्षीय अमृत केरकेट्टा ने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद 40 वर्षीय जयमति विश्वकर्मा से विवाह किया था। शुरू में दोनों का जीवन सामान्य रहा, लेकिन समय के साथ अमृत को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा। इसी शक ने धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया।
20 फरवरी की रात दोनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर अमृत ने पहले अपनी पत्नी को लात-घूंसों से पीटा और फिर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने हत्या के बाद शव को जलाने की योजना अपने तीन साथियों – मयंक यादव, श्रवण यादव और राजेंद्र केरकेट्टा के साथ मिलकर बनाई। सभी ने मिलकर शव को खेत में ले जाकर पैरा (सूखी घास) के ढेर में डालकर आग लगा दी और अपने-अपने घर लौट गए।
इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब गांव के कुछ ग्रामीण शौच के लिए जंगल की ओर गए। उन्होंने वहां जले हुए पैरा के नीचे मानव कंकाल देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गांव के स्थानीय निवासी – हमने जले हुए पैरा के नीचे इंसानी खोपड़ी और हड्डियां देखीं, तो तुरंत पुलिस को खबर दी। फिर जांच में सामने आया कि जयमति की हत्या कर शव को जलाया गया था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृत केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, उसके तीन फरार साथियों की तलाश जारी है।