वार्ड 16 में चौथा पारी खेलना प्रत्याशी के लिए हो रहा भारी मुश्किल, क्या है कारण वार्ड वासी को मिलेगी मास्टर डिग्री वाली पार्षद

वार्ड 16 में चौथा पारी खेलना प्रत्याशी के लिए हो रहा भारी मुश्किल जनता ने बनाया परिवर्तन मन 15 वर्ष के बाद भी नहीं हो सका मूलभूत समस्या का समाधान वार्ड वासी को मिलेगी मास्टर डिग्री वाली पार्षद।
जांजगीर नगर पालिका परिषद के वार्ड 16 में 1168 मतदाता है तो बीजेपी भाजपा पार्षद के रूप में हितेश यादव ने लगातार तीन पारी खेली है अब वर्तमान में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दायित्व निभाया वही इस बार बीजेपी ने चौथी पारी के लिए ओपनर बदलते हुए पत्नी प्रीति यादव को मौका दिया है जबकि कांग्रेस ने नए और युवा प्रत्याशी ज्योति टिंकू यादव के ऊपर दांव खेला है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो रही है वही वार्ड में मूलभूत समस्या का समाधान न होना ही ज्योति के लिए वरदान साबित हो रहा और बदलाव की दौर से गुजर रही वार्ड में मौका को भुनाने हुए अपना प्राथमिकता में नाली पानी सड़क बिजली सहित डबरी तालाब है जो पिछले 15 वर्षो से कचरा और नाली के पानी की समस्या से पटा हुआ है वार्ड में पानी का स्तर भी कम होने के कारण भारी समस्या होता जिसे वार्ड वासी भारी नाराज दिख रहे है और टेस्ट मैच की उबाऊ पारी से बचते हुए अब टी ट्वेंटी की शौक पाल रहे और पार्षद बदलने की मूड में अब आ चुके है।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति टिंकू यादव ने कहा कि यहां द्वेष भावना से राजनीति हो रही है हमारे द्वारा लगाए हुए पोस्टर को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर अन्य पार्टी के झंडा बैनर लगाए जा रहा है जिससे मुझे और कार्यकर्ताओ को ठेस पहुंची है चुनाव मुद्दों से लड़े जाते हैं ना कि वैमनस्वता से लगातार चुनाव प्रचार में मतदाता की आशीर्वाद मिल रही है और बदलाव की की स्थिति बनी हुई है मेरा संकल्प है मै जनता के मूलभूत समस्या का समाधान ही मेरी पहली प्रथमिकता होगी जनता मेरी परिवार है।
दोनों पार्टी पार्षद प्रत्याशी शिक्षित और मास्टर डिग्री वाली है और चुने जाने वाली पार्षद मिलेगी
वार्ड वासी अब 15 साल की कार्यकाल से रूष्ट और नाराज दिखे कहा इस बार पार्षद बदलने की मन बना रहे है चूंकि मुलभूत समस्या वहीं है तालाब नाली पानी बिजली में कोई बहुत सुधार नहीं हो सका।