तेज रफ्तार माजदा पलटने से धुमाल पार्टी के आधा दर्जन सदस्य घायल, चालक को भी गंभीर चोट
गौर करने वाली बात यह है कि इस गंभीर सड़क हादसे की सूचना न तो पुलिस को दी गई और न ही अस्पताल पुलिस चौकी को। अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों घटना को छिपाने की कोशिश की जा रही है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में धुमाल पार्टी के आधा दर्जन से अधिक सदस्य घायल हो गए, जबकि चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि यह धुमाल पार्टी सिमगा से अंबिकापुर जा रही थी, जहां एक विवाह समारोह में उन्हें प्रस्तुति देनी थी। रास्ते में सुतर्रा मोड़ पर माजदा चालक आनंद राम को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायल युवक: गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, अचानक जोर का झटका लगा और हम सभी नीचे गिर गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ। आसपास के लोग दौड़े और मदद की। फिर हमने 108 एंबुलेंस को कॉल किया।
हमें कंट्रोल रूम से इवेंट मिला कि एक माजदा वाहन पलटा है और उसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचकर हमने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।”