छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलेगा, बारिश और कोहरे की संभावना….

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलेगा, बारिश और कोहरे की संभावना….
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में रविवार और सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ेगी, जिससे अगले तीन से चार दिनों में रात के तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते ठंड में कमी आएगी।
उत्तर से आने वाली हवाओं की दिशा बदलने के कारण सरगुजा संभाग सहित पूरे प्रदेश में शीतलहर की स्थिति में कमी आ रही है और रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी।