भीषण सड़क हादसा:- ट्रक से टकराई वेगनआर, 2 की मौत, 4 घायल….
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-53 पर मंगई माता मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक वेगनआर कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया, जबकि 2 घायलों का इलाज तुमगांव अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग ग्राम पीढ़ी से सरायपाली की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।