मनोरंजन
64 साल के सुपरस्टार संग नाचीं उर्वशी रौतेला, जमकर मारे लटके-झटके – News18 हिंदी

उर्वशी रौतेला बहुत जल्द नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज में नजर आएंगी. इस फिल्म का गाना Dabidi Dibidi रिलीज हो चुका है. सॉन्ग के एक वीडियो की झलक उर्वशी रौतेला ने इंस्टा हैंडल पर भी दिखाई है. इसमें देखा जा सकता है कि 64 साल के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने गाने पर ऐसे लटके-झटके मारे हैं कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.