ऑस्ट्रेलिया की जीत ने 2 टीमों को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर किया, भारत को कोसे गी ये टीम…

नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट में हार के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर ना सिर्फ भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर किया, बल्कि उसने श्रीलंका की उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं. अब ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. वह अब लॉर्ड्स में अपना खिताब बचाने उतरेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारत को 4 विकेट से हराया. इस जीत से उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 63.73 परसेंट पॉइंट हो गए हैं. वह पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है. दक्षिण अफ्रीका 66.67 परसेंट पॉइंट के साथ टेबल में पहले नंबर पर है. भारत सिडनी में हारने के बावजूद तीसरे नंबर पर बरकरार है. उसके 50.00 परसेंट पॉइंट हैं. न्यूजीलैंड (48.21) चौथे और श्रीलंका (45.45) नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया की हार से सिर्फ भारत को ही झटका नहीं लगा है. श्रीलंका दूसरी टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया की जीत से बाहर हो गई है. श्रीलंका सिडनी टेस्ट के रिजल्ट से पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में शामिल था. अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ होता तो श्रीलंका के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका बना रहता. इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराना होता. अगर ऐसा होता तो श्रीलंका 53.51 परसेंट पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाता. ऐसे में कोई शक नहीं कि भारत की हार से श्रीलंका के फैंस भी निराश होंगे.