गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है केन्द्र सरकार का यह आम बजट – पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल….

गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है केन्द्र सरकार का यह आम बजट – पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल….
छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुये कहा कि देश के संसद में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट प्रस्तुत किया है यह बजट देश में गांव, गरीब व किसानों को समर्पित है। यह बजट देश के विकास को नई दिशा व ऊचाई देने वाला बजट है। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों के हितो का ध्यान रखा गया है इस बजट से देश में एक संतुलित विकास की कल्पना दिखाई देती है। इस बजट में देश की बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष प्रावधान रखा गया है, इसमें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल तथा कृषि क्षेत्र के विकास हेतु इस बजट को केंद्रित किया गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने संसद में पेश किये गये देश के आम बजट का स्वागत करते हुये इसे विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला कदम बताया है।