10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

केंद्र सरकार का बजट मिडिल क्लास का बजट : प्रशांत सिंह ठाकुर….

केंद्र सरकार का बजट मिडिल क्लास का बजट : प्रशांत सिंह ठाकुर….

जांजगीर .केंद्र सरकार का आज प्रस्तुत बजट किसान, युवा, गरीब और महिला सभी की उन्नति का पक्का खाका है । इस कल्याणकारी बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता राष्ट्र के हर व्यक्ति को संपन्न बनाने की है।

केंद्र सरकार का बजट इंफ्रास्ट्रक्टर, निवेश, कृषि विकास, शिक्षा, रिसर्च, नवाचार, ऊर्जा, कारोबार और देश के मध्यमवर्ग की उन्नति का ब्लूप्रिंट है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
केन्द्रीय सरकार ने बजट में कृषि और महिलाओं पर फोकस, पीएम धन धान्य योजना का प्रस्ताव, किसानों को KCC की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख किया गया, इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए लाभ होगा।

इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए टैक्स में छूट, घर खरीदी पर सहूलियत और बचत को बढ़ावा दिया गया है,जो आर्थिक मजबूती की ओर एक और बड़ा कदम है । अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

बजट में कैंसर की दवा, मेडिकल उपकरण, ईवी वाहन, मोबाइल फोन बैटरी सस्ता हुआ है, जिसका सीधा असर बचत पर होगा।
मध्यम वर्ग को केंद्र में रखकर बने यह बजट सर्वहितकारी अमृत बजट है।

Show More

Related Articles

Back to top button