जांजगीर-चांपा
शहर में दुकानों के सामने रखे सामानों को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन, राजस्व की टीम ने की संयुक्त कार्यवाही….
जांजगीर चांपा के शहर में दुकानों के सामने रखे सामानों को नगर पालिका और पुलिस प्रशासन, राजस्व की टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कचहरी चौक से नैला और लिंक रोड की सभी दुकानों में देर शाम को शहर के मुख्य मार्ग पर दुकान के सामने निकाले हुए सामानों को जब्त किया गया है। गौरतलब है कि कचहरी चौक से नेता जी चौक तक सड़क की चौड़ीकरण के बाद से दुकानदारो को चेतावनी दी गई थी कि सड़क किनारे नाली के ऊपर तक कोई भी सामान नहीं रखा जाएगा। आज नगर पालिका टीम , पुलिस टीम और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई इस दौरान कुछ दुकानदारो से पुलिस और नगर पालिका की टीम से झूमा झपटी भी हुई है।