Press "Enter" to skip to content

अज्ञात भारी वाहन के ठोकर से 2 बाइक सवार युवक घायल 108 की टीम ने त्वरित उपचार कर हॉस्पिटल पहुँचाया…

जांजगीर चांपा जिले में शुक्रवार की रात 10 बजे कुटी घाट के समीप एक अज्ञात भारी वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 की टीम ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हॉस्पिटल पहुँचाया।

मिली जानकारी के अनुसार अमन बंजारे उम्र 22 वर्ष और संजय गन्देले उम्र 25 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर अपनी बाइक से मुलमुला की ओर जा रहे थे। इसी बीच कुटी घाट के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में अमन के सिर और दाएं हाथ की हड्डी टूट गई। वहीं संजय के दाएं हाथ में फ़्रैक्चर हो गया। सूचना मिलने पर 108 के पायलट मूलचंद राय दोनों घायलों का उपचार करते हुए उन्हें सीएचसी पामगढ़ में एडमिट कराया।

READ MORE-  विद्यार्थियों में प्रेरणा का संचार करेंगे विश्वविख्यात मोटीवेटर अवध ओझा सर और ओपी चौधरी सर
More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »