भीषण सड़क हादसा:- तेज़ रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, इतने की मौत इतने हुए घायल….
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शिवपुर तिराहा के पास हुआ, जहां तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमने तेज़ आवाज़ सुनी और मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो पेड़ से टकरा गई थी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा रही है।