पुलिस और शराब चोरों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश घायल, एक गिरफ्तार
भारत/मुजफ्फरनगर में शराब चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात बदमाश राहुल घायल हो गया, जबकि उसका साथी शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों शातिर चोरों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
यह मुठभेड़ जानसठ थाने के सोहजनी घटायन मार्ग पर हुई, जहां पुलिस कांबिंग के दौरान इन शातिर बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शराब चोर राहुल घायल हो गया, जबकि उसका साथी शिवा को पुलिस ने धर दबोचा।
हमारी टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में शराब ठेकों पर चोरी करने वाले अपराधी घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसके साथी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि राहुल पर हत्या और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जबकि शिवा भी कई वारदातों में वांछित था।
फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।