छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
पलटा कप्सूल वाहन, चालक ने इस तरह से बचाई अपनी जान, कैसा हुआ हादसा जाने cg voice न्यूज पर….

पलटा कप्सूल वाहन, चालक ने इस तरह से बचाई अपनी जान, कैसा हुआ हादसा जाने cg voice न्यूज पर…
जांजगीर चांपा पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुटरा गांव में एक कप्सूल वाहन पलट गया। यह वाहन चांपा से फ्रालाई एस लोड कर बलौदाबाजार की ओर जा रहा था। हादसा तब हुआ जब चालक जय प्रकाश को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन कुटरा गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते गाड़ी के सामने का शीशा तोड़कर अपनी जान बचा ली। घटना में कोई बड़ी हानि नहीं हुई है।