सड़क हादसा:- तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत, आरोपी चालक फरार…
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र के भाठनपाली और नेतनागर गाँव के बीच हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों की उम्र करीब 19-20 साल बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH49 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने के बाद तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। आगे की अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ।