मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह से पुलिस ने 3 लाख का सामान बरामद……
कांकेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से बैटरी और उपकरण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 लाख रुपये के चोरी के सामान बरामद किए हैं। आरोपियों ने कांकेर के अलावा कोंडागांव और दंतेवाड़ा में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था।
कांकेर जिले में लगातार मोबाइल टावरों से बैटरी और उपकरण चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया। जांच में जुनैद मलिक और रिजवान चौधरी (दोनों निवासी हापुर, उत्तर प्रदेश) की पहचान हुई। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो उन्होंने कम से कम 10 अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपियों ने कांकेर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा में टावरों से बैटरियां और अन्य उपकरण चोरी किए थे। हमने उनके ठिकाने से 24 बैटरियां, 2 स्कूटी, एक वेल्डिंग मशीन और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियों के किराए के मकान की तलाशी ली, जहां से 24 बैटरियां, 2 EDRU9P मशीनें, 2 स्कूटी, 1 पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन, 1 कटर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में जुनैद मलिक, रिजवान चौधरी और विजय कुमार कावड़े शामिल हैं। पुलिस अब इनके बाकी नेटवर्क और अन्य वारदातों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को राहत मिली है, जिनके टावर लगातार चोरों के निशाने पर थे।