राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण व ईपिक कार्ड वितरण, युवाओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश….

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण व ईपिक कार्ड वितरण, युवाओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश…
Video – https://youtu.be/6WKLJZEeZxs?si=InFRh4N83x-zMJs5
जांजगीर-चांपा- आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और नागरिकों को मताधिकार का महत्व समझाते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नव मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
“मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए।”
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने कहा कि हमारे देश का मजबूत लोकतंत्र हमारे मतदाताओं पर आधारित है। उन्होंने सभी से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।