Press "Enter" to skip to content

जांजगीर चांपा में नाबालिक कन्या का रोका विवाह:- घर में सज चुका था मंडप,16 वर्ष की निकली कन्या…

जांजगीर चांपा में नाबालिक कन्या का रोका विवाह:- घर में सज चुका था मंडप,16 वर्ष की निकली कन्या…

जांजगीर-चांपा / महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से आज एक नाबालिग कन्या का विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर आकाश कुमार छिकारा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम कोनारगढ़ विकासखंड पामगढ़ में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बालिका के निवास स्थान जाकर बालिका के अंकसूची की जांच की गयी। जहां बालिका की उम्र 16 वर्ष 02 माह 05 दिन होना पाया गया। बालिका के नाबालिक होने की स्थिति में परिवार के समझाइस के पश्चात् बालिका की माता -पिता परिवार की सहमती से स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में बालिका का बाल विवाह रोका गया।

READ MORE-  अज्ञात भारी वाहन के ठोकर से 2 बाइक सवार युवक घायल 108 की टीम ने त्वरित उपचार कर हॉस्पिटल पहुँचाया...
More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »