10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा/राजकीय सम्मान के साथ सीआईएसएफ जवान शंकरलाल मन्नेवार का अंतिम संस्कार…

जांजगीर चांपा/राजकीय सम्मान के साथ सीआईएसएफ जवान शंकरलाल मन्नेवार का अंतिम संस्कार

जांजगीर चांपा/बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमरुवा के निवासी और सीआईएसएफ यूनिट नगरनार, जगदलपुर (बस्तर) में एएसआई के पद पर 35 वर्षों तक सेवा देने वाले शंकरलाल मन्नेवार का 1 जनवरी को कैंसर से निधन हो गया। 2 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम अमरुवा लाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर कोरबा से आए एसआई रवि यादव और उनकी टीम के पांच सदस्य, एएसआई रामसनेही राठौर, प्रधान आरक्षक रूपेंद्र कुमार राठौर ने पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुखाग्नि उनके पुत्र प्रदीप कुमार मन्नेवार ने दी। अंतिम संस्कार में छत्तूलाल, मत्तूलाल, बंशीलाल, अमृतलाल, ग्राम के सरपंच रोशन लाल बरेठ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button