जांजगीर चांपा अमृत सरोवर योजना का काम बंद , मनरेगा मजदूर परेशान, खबर में छपने पर रोजगार सहायक काम बंद कर गायब,पत्रकार को मिल रही धमकी….

अमृत सरोवर योजना का काम बंद , मनरेगा मजदूर परेशान, खबर में छपने पर रोजगार सहायक काम बंद कर गायब,पत्रकार को मिल रही धमकी….
अकलतरा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम कटघरी में मनरेगा से अमृत सरोवर योजना का काम चल रहा था लेकिन अचानक ही अमृत सरोवर योजना का काम बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कटघरी रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा में जबरदस्त गड़बड़ी की खबर छपने पर उसने काम बंद कर अधिकारियों के चक्कर काटना शुरू कर दिया है । दरअसल रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 70-80 रुपए औसत दिया जा रहा है इसके अलावा 40 एकड़ खेत मालिक की भी हाजिरी भरकर उन्हें मनरेगा मजदूर बनाया जा रहा है वहीं दूसरे परिवार के जाब कार्ड में दूसरे परिवार के व्यक्ति का काम दिखाया जा रहा है जब इन खबरों को सिलसिलेवार छापा गया तो रोजगार सहायक द्वारा अमृत सरोवर का काम बंद कर दिया गया ।
झिरिया निवासी का जाब कार्ड कटघरी में
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार झिरिया निवासी महिला जो रोजगार सहायक की बहन लगती है उसके नाम का जाब कार्ड कटघरी में बना हुआ है जबकि उसके विवाह को तीन साल लगभग हो चुके हैं फिर भी उसका जाब कार्ड अब भी कटघरी में चल रहा है जिसमें पिछले वर्ष लगभग 22 हजार रुपए भेजे गए हैं । कटघरी के मनरेगा में पंचो का नाम तो है ही साथ ही शासकीय सेवकों के खातों में भी मनरेगा की राशि भेजी बताई जा रही है जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है अन्यथा मनरेगा का उद्देश्य ही पूरी तरह खंडित हो जायेगा ।
ये सही है कि जो लोग काम करने जाते हैं उनकी रोजी 70-80 रुपए बन रही है और जिनको हमने देखा भी नहीं है उन्हें पूरी मजदूरी मिल रही है । मजदूरों से कोरे मस्टर रोल में दस्तखत कराया जाता है और मनमानी राशि भरी जा रही है
गेदराम मनरेगा मजदूर