नगर पालिका वार्ड 10 में निर्दलीय योगेश चौरसिया को जबरदस्त समर्थन, पारंपरिक दलों को कड़ी चुनौती…..
जांजगीर चांपा/नगर पालिका चुनाव में इस बार वार्ड 10 का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर मिल रही है निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चौरसिया से, जिन्हें वार्ड के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
वार्ड 10 की जनता का कहना है कि पारंपरिक पार्टियों के वादे तो बहुत हुए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात जस के तस बने रहे। बुनियादी सुविधाओं की कमी और धीमी विकास गति से तंग आकर इस बार मतदाता बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं।
हमने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आजमाया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं बदला। इस बार हमें कोई पार्टी का नेता नहीं, बल्कि अपने वार्ड का बेटा चाहिए जो हमारी समस्याओं को समझे और समाधान करे।
जनता के इस रुख से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अगर यह समर्थन इसी तरह जारी रहा, तो वार्ड 10 में पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज कर सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या योगेश चौरसिया जनता की उम्मीदों पर खरे उतरकर चुनाव जीत पाएंगे, या फिर पारंपरिक दलों में से कोई अपनी साख बचाने में सफल होगा। चुनावी नतीजों का इंतजार सभी को रहेगा।