जिला पंचायत जांजगीर चांपा में भाजपा का कब्जा:- अध्यक्ष एवं उपअध्यक्ष दोनों हुए निर्विरोध,मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे।जांजगीर चाम्पा जिला में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन कि प्रक्रिया सम्पन्न हो गया,सत्य लता आंनद मिरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गई और बीजेपी के गगन जयपुरिया को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया,, चुनावी प्रक्रिया में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों ने दूरी बना कर रखी,, बीजेपी के इस जीत को बीजेपी के पूर्व विधायक ने राज्य और केंद्र सरकार की आंधी बताया और कांग्रेस के तीनो विधायक का जनाधार समाप्त होने का दावा करते हुए कांग्रेसी विधायकों से इस्तीफा कि मांग की है।

जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आज जिला पंचायत सभा कक्ष में निर्वाचन कि प्रक्रिया पूरी हो गई,, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से सत्य लता आनंद मिरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, वही बीजेपी से दूसरी बार जीत कर जिला पंचायत सदस्य बने गगन जयपुरिया को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
बीजेपी के इस जीत को जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत के लिए नियुक्त प्रेक्षक छगन मुंदडा ने भाजपा की जीत बताया, उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के विकास कार्य का नतीजा है कि प्रदेश की जनता ने विकास का साथ दिया और बीजेपी को लोक सभा और विधायक के बाद नगरीय निकाय चुनाव और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में अपना बहुमत दिया,वही पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और केंद्र और राज्य सरकार के विकास की आंधी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीन विधायक होने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी नहीं खड़े कर पाए, अब नैतिकता के आधार पर तीनो विधायकों को इस्तीफा की मांग की।

जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत के 17 सीटों में 11 बीजेपी, 4 कांग्रेस और 2 निर्देलीय सदस्य चुन कर आए, लेकिन बीजेपी और निर्दलीय सदस्य ही चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्विरोध चुनी और गाजा बाजा के साथ आज ही होली के रंग और दीपावली के फटाको के साथ जश्न मनाया।