जांजगीर चांपा में बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर 25 ग्रामीणों से 60 लाख रुपए ठगी:- 2% पैसा देने का लालच, छोटी डायरी वाली पास बुक, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़/जांजगीर चांपा जिले में खुद का बैंक बताकर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम अमोदा के 20 से 25 लोगों से 2 % का ब्याज देने का लालच देकर लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की गई है। नवागढ़ पुलिस ने एक आरोपी मुख्यतार अली को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि,, ग्राम अमोदा निवासी कमलेश देवांगन ने FIR दर्ज कराई की, मुख्तार अली और उसका बेटा गांव में ही किराना दुकान, ऑन लाइन का लेन-देन का काम करवाते थे। जिसके बाद मुख्तार अली ने कहा कि हमने खुद का एक बैंक खोला है जिसमें पैसा जमा करने पर 2% अधिक ब्याज की दर से पैसा दिया जाएगा। जिसके विश्वास में आकर लोगों ने किस्त – किस्त में पैसा जमा करना शुरू किया। जिसमें कमलेश देवांगन ने 24 किस्त से कुल 23 लाख 30 हजार रुपए जमा किया था उसके अलावा गांव के 20 से 25 भी लाखों रुपए जमा किया था। वही पास बुक के लिए छोटे से डायरी दिया जिसमें पूरी हिसाब किताब हाथों से लेखा हुआ और मुख्तार अली किराना दुकान पोस्ट चांपा 495668,एरियोल्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड अमोदा का सील लगाकर दिया करता था। वही घरेलू काम पड़ने पर पैसा मांगने पर मुख्तार अली और उसका बेटा आज देंगे,कल देगे ऐसा बोला करता था। इस तरह से पिता पुत्र ने लगभग 60 लाख रुपए की ठगी की,जिसके बाद परिवार सहित गांव अमोदा को छोड़ कर रायपुर में रहने लगे।
पैसे की वापस मिलने की इंतजार में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी,जब पैसा मिलने की उम्मीद खत्म होता देख मामले की जानकारी पुलिस को दी,जिसपर नवागढ़ थाने में 420,34 ipc के तहत मामला दर्ज कराया।
जांच पड़ताल के शुरू की गई आरोपी की तलाश की जा रही थी इस दौरान आरोपियों को रायपुर में होने पुलिस टीम पहुंची आरोपी मुख्तार अली को पकड़ा कर जांजगीर चांपा जिला लगाया गया। जिससे ठगी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही आरोपी मुख्तार अली का पुत्र फरार है जिसकी तलाश जारी है।